Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरहीरो बनने से अक्षय कुमार का इंकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपरहीरो बनने से अक्षय कुमार का इंकार
PR

बॉलीवुड के ज्यादातर हीरो एक बार सुपरहीरो का रोल निभाना चाहते हैं, लेकिन अक्षय कुमार की ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है। पिछले ‍दिनों बॉलीवुड का एक नामी निर्माता अक्षय कुमार के पास पहुंचा और उसने सुपरहीरो की फिल्म करने का ऑफर अक्षय को दिया। इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है और अक्षय को भी मोटी रकम मिल सकती थी, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने सीधे-सीधे इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अक्की ने कहा कि वे सुपरहीरो के किरदार को निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। वैसे अक्षय अपनी हर फिल्म में सुपरहीरो से कम नजर नहीं आते हैं। हालिया रिलीज ‘बॉस’ में जब उनका पसीना धरती पर टपकता है तो तुरंत पौधा उग जाता है। ये कारनामा तो सुपरहीरो भी नहीं कर पाता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi