Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोचने पर मजबूर करेगी ‘तेरे संग’ - अनुपम खेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेरे संग
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर अब नई फिल्म ‘तेरे संग’ के साथ निर्माता की भूमिका में आ गए हैं। उनका मानना है कि किशोरावस्था में गर्भ धारण करने के विषय पर बनी यह फिल्म लोगों को इस मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा करने और सोचने को मजबूर कर देगी।

इस फिल्म के निर्माता सतीश कौशिक के साथ सह-निर्माता रहे खेर ने कहा, ‘‘हमारा विचार दुनिया बदलने का नहीं है। हमने एक लव स्टोरी बनाई है जो आपको सोचने को विवश कर देगी। लोगों का मनोरंजन करने के अलावा यह एक प्रयास है ऐसे मुद्दों को चर्चा में लाने का। प्रश्न यह है कि क्या होगा उस लड़की का जो 16 साल की उम्र में गर्भवती हो जाए।’’ बॉलीवुड में 25 साल तक अलग अलग भूमिकाएँ निभाने वाले खेर इस फिल्म के विषय को लेकर थोड़ा भी चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है और हम चाहते हैं कि यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे, जिससे आगे हम ऐसी फिल्में बनाने का साहस कर सकें, जो मनोरंजन के साथ कुछ सामाजिक महत्ता वाले मुद्दों पर भी आधारित हो।’’

7 अगस्त को प्रदर्शित इस फिल्म अनुपम खेर के अलावा युवा कलाकार रुसलान मुमताज, शीना शाहबादी, सतीश कौशिक और नीना गुप्ता हैं। इसका निर्देशन सतीश कौशिक ने ही किया है।

खेर ने इस फिल्म के हॉलीवुड फिल्म ‘जूनो’ से प्रेरित होने की बात को साफ तौर पर खारिज करते हुए कहा, ‘‘ ‘क्या कहना’, ‘तेरे संग’ और ‘जूनो’ में सिर्फ इतनी ही समानता है कि इसमें सभी तीन मुख्यपात्र गर्भवती थीं। यह पूरी तरह से अलग कहानी है।’’

उन्होने कहा, ‘‘हर समय का अपना एक अलग मुद्दा होता है। 60 का दशक सामाजिक परेशानियों का था, सत्तर में स्मगलिंग आया और उसके बाद ‘कयामत से कयामत तक‘ जैसी लव स्टोरीज का जमाना आ गया। वर्तमान की लव स्टोरी अब वहाँ पहुँच गई है जहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर काम कर सकते हैं और अपेक्षा है यह अच्छा करेगी।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म लोगों से अपना सामंजस्य स्थापित करने में कामयाब होगी, विशेषतौर पर युवाओं से।

(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi