सोनल चौहान की कुल जमा एक फिल्म ‘जन्नत’ प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म की सफलता सोनल के दिमाग पर चढ़ गई है। उन्हें लग रहा है कि यह फिल्म केवल उनके बलबूते पर सफल हुई है। इसकी मिसाल पिछले दिनों मुकेश और महेश भट्ट को देखने को मिली, जिन्होंने सोनल को बॉलीवुड में अवसर दिया।
भट्ट बंधु ‘जश्न’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। नायिका के रूप में सोनल को चुन लिया गया। सोनल को जब पता चला कि फिल्म के नायक अध्ययन सुमन हैं तो उन्होंने नखरे दिखाना शुरू कर दिए।
सूत्रों के मुताबिक सोनल ने निर्माता से तुरंत हीरो बदलने के लिए कहा। वे अध्ययन जैसे ज़ीरो स्टार वैल्यू वाले नायक के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने किसी बड़े नायक को रखने की माँग की।
भट्ट बंधु किसी की नहीं सुनते। बजाय नायक बदलने के उन्होंने नायिका को ही बदल दिया। सोनल को बाहर का रास्ता दिखाकर ‘रॉक ऑन’ वाली प्राची देसाई को नायिका बना दिया।
सोनल वे दिन कितनी जल्दी भूल गईं जब उनकी भी कोई पहचान नहीं थी।