Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनाक्षी सिन्हा ने एक गाने में पहनी 9 साड़ियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनाक्षी सिन्हा
PR

सोनाक्षी सिन्हा यूँ तो कई बार साड़ी में दिख चुकी हैं, फिर चाहे वो फिल्म हो या इवेंट्स। वे साड़ी में खूबसूरत भी लगती हैं। अपने इस देसी रूप को सोनाक्षी अब एक और स्तर ऊपर ले जाने वाली हैं। आने वाली फिल्म लुटेरा के एक गाने में सोनाक्षी ने 9 अलग साड़ियाँ पहनी हैं।

इस फिल्म में सोनाक्षी और रणवीर सिंह पहली बार साथ दिखेंगे। फिल्म की कहानी 50 के दशक में आधारित है जिसकी वजह से सोनाक्षी ढेर सारी साड़ियाँ पहने हुए ही नज़र आएंगी। 'संवार लूं' गाने में सोनाक्षी के लिए खास तरीके से साड़ियाँ चुनी गई, जिसमें उनकी खूबसूरती और निखर कर आए और उनके रूप में उस दशक की झलक दिखे। सिर्फ इस गाने के लिए सोनाक्षी को 9 प्रकार की साड़ियाँ पहननी थी, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। प्रत्येक साड़ी की कीमत 30,000- 35,000 रुपये के बीच है।

इस गाने के शूट होने के बाद जो इसका परिणाम आया है उससे सभी बेहद खुश हैं, खासतौर से सोनाक्षी। वे कहती हैं ‘विक्रम और उनकी टीम ने लुटेरा में मुझे खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत बढ़िया काम किया है। मैं फिल्म में साड़ी में ही नजर आऊंगी और अब तो मैं साड़ी पहनने में एक्सपर्ट हो चुकी हूं। संवार लूं गाने में मैंने 9 अलग साड़ियां पहनी हैं। जब मैंने परिणाम देखा तो लगा सभी की मेहनत सफल रही है।
webdunia
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi