स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ
पुणे , रविवार, 21 अप्रैल 2013 (16:12 IST)
पुणे। फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ख्यात प्रभात स्टूडियो में नेशनल स्टूडेंट्स फिल्म अवॉर्ड्स और स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रभात स्टूडियो पर आधारित फिल्म 'प्रभात नगरी' का भी प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म के प्रसारण से दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। इससे स्टूडियो को लेकर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं।
नेहा त्रिवेदी और राजकुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। दादा साहेब फालके पर आधारित फिल्म भी इस अवसर पर दिखाई गई, जिसमें भारत में बनी पहली फिल्म 'राजा हरिशचंद्र' के भी अंश थे। इस आयोजन में करीब 43 प्रतिष्ठित स्कूल भाग ले रहे हैं और ज्यूरी ने उनकी 60 फिल्मों का चयन किया है।