फिर चोट खा बैठे जॉन अब्राहम
अब ज्यादातर अभिनेता अपने स्टंट्स या फाइटिंग सीन खुद ही करने लगे हैं। जॉन अब्राहम भी ऐसे ज्यादातर दृश्य खुद ही करने में विश्वास रखते हैं। ऐसा ही एक शॉट करते समय पिछले दिनों वे खुद को चोटिल कर बैठे हैं। निर्देशक संजय गुप्ता की इस एक्शन आधारित फिल्म में जॉन साथी कलाकार चेतन हंसराज के साथ फाइट सीन शूट कर रहे थे। सीन जेल के अंदर का है जिसमें चेतन के साथ उनकी जबर्दस्त भिड़ंत दिखाई गई है। संजय गुप्ता कहते हैं कि जॉन ने वाकई खुद को बुरी तरह घायल कर डाला। वे बताते हैं कि इस दृश्य के दौरान जॉन को चेतन के कंधे पर से कलाबाजी खाना थी। यही कलाबाजी खाने में उनके घुटने के पीछे की नस खिंच गई। इससे जॉन न केवल गिर पड़े बल्कि उनके लिगामेंट टूट गए और पैर में बारीक फ्रैक्चर भी हो गया। उस समय तो यह सब पता नहीं चला बल्कि जॉन अगले दिन शूटिंग पर भी पहुंच गए लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तो उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा जिसने उन्हें छः दिन तक पूरी तरह आराम करने का आदेश सुना दिया। इससे पहले वे खुद ही दर्द निवारक वस्तुओं की मदद से दर्द दूर करने के प्रयासों में लगे थे, पर डॉक्टर की हिदायत के बाद अब जॉनी बॉय को वाकई आराम करना पड़ रहा है। जॉन को वैसे भी सारी कलाकारी खुद ही दिखाने के लिए तैयार रहने वाले कलाकारों में गिना जाता है। ऐसे में उन्हें चोट भी लगती रहती है। इसी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तो एक जॉन एक जूनियर के हाथ का मुक्का खा बैठे थे। मुक्का पड़ा भी था नाक पर और जाहिर है नाक पर मुक्का पड़ते ही जॉन को नानी याद आ गई थी, मगर बंदा फिर भी मोर्चे पर डटा रहता है।