इस दिवाली पर यदि आप हल्की-फुल्की हँसी-मजाक से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं ‘ऑल द बेस्ट’ आपके लिए है। अजय देवगन द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन गोलमाल फेम रोहित शेट्टी ने किया है। संजय दत्त, अजय देवगन, बिपाशा बसु, मुग्धा गोडसे और फरदीन खान जैसे स्टार्स इस फिल्म में आपके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करेंगे। पिछली दिवाली पर अजय अभिनीत और रोहित निर्देशित ‘गोलमाल रिटर्न’ ने कामयाबी के झंडे गाड़े थे। एक बार फिर ऐसा होगा, ऐसी अजय को उम्मीद है।