बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘बीवी नं. 1’ में साथ काम करने के बाद अनिल कपूर और तब्बू फिर एक बार साथ नजर आने वाले हैं। तेरे बिन लादेन के निर्देशक अभिषेक शर्मा अपनी आने वाली फिल्म में अनिल कपूर और तब्बू को साथ लेकर आ रहे हैं। यह दूसरा मौका होगा जब बीवी नं. 1 में काम कर चुकी यह जोड़ी पुनः किसी फिल्म में दिखाई देगी।
‘शर्माजी का एटम बम’ के नाम से बनने जा रही यह कॉमेडी फिल्म मशहूर इतालवी फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ पर आधारित होगी। पूजा शेट्टी द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। परंतु जहां निर्देशक अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म तेरे बिन लादेन 2 में व्यस्त हैं वहीं अनिल कपूर टीवी सीरिज ‘24’ की शूटिंग में लगे हुए हैं।