Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिविन नारंग के म्यूजिक वीडियो 'गले लगाना है' के हुए 11 मिलियन व्यूज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिविन नारंग के म्यूजिक वीडियो 'गले लगाना है' के हुए 11 मिलियन व्यूज
, रविवार, 31 जनवरी 2021 (15:42 IST)
शिविन नारंग अपने नए म्यूजिक वीडियो की वजह से खबरों में हैं। शिविन नारंग हाल ही में अभिनेत्री निया शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'गले लगाना है' में नजर आए। इस गाने के म्यूजिक और लिरिक्स दोनों टोनी कक्कड़ के हैं।

 
शिविन नारंग ने बताया की जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है मेरा खाने का टाइमिंग बिगड़ गया है और मैं नए साल में इस पर काम कर रहा हूं। उनके प्रशंकों ने उन्हें आखिरी बार टीवी पर जेनिफर विंगेट के साथ 'बेहद 2' में देखा था। बेहद की शूटिंग लॉकडाउन के चलते बंद हो गई थी। 
 
जिसके बाद से शिविन ज्यादातर म्यूजिक वीडियो में नज़र आ रहे हैं। उनका हाल ही में निया शर्मा के साथ जो म्यूजिक वीडियो आया उस पर 11 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं।
 
जब शिविन से टीवी शोज़ करने की बजाए म्यूजिक वीडियो करने का सवाल पूछा गया तो उन्होनें बताया, बेहद 2 के ऑफ एयर हो जाने के बाद मैंने उसे आसानी से लिया क्योंकि कुछ भी नहीं हो रहा था। लॉकडाउन के बाद मैंने म्यूजिक वीडियो लेना शुरू कर दिए क्योंकि टीवी शो से म्यूजिक वीडियो की टाइम कम है। मुझे ऐसा करने में मजा आया क्योंकि एक अभिनेता के रूप में मुझे इसने वर्तमान स्थिति में दर्शकों के सामने बने रहने में मदद की और यह काफी आकर्षक भी हैं।
 
शिविन आगे कहते हैं, मैंने हमेशा उन चीज़ों में काम किया जो डिमांड में हैं कभी माध्यम की परवाह नहीं की। म्यूजिक वीडियो करने में मुझे विभिन्न पात्रों को निभाने का मौका मिलता हैं जो मुझे रचनात्मक रूप से संतुष्ट करता है। इन वीडियो की पहुंच भी बहुत रहती हैं जो मुझे मेरे प्रशंसकों के साथ जोड़े रखती हैं। इसलिए यह मेरे लिए एक जीत की स्थिति है।
वे टीवी से दूर क्यों हैं इस सवाल पर शिविन नारंग ने जवाब दिया, मैं म्यूजिक वीडियो कर रहा हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं टीवी शो नहीं करता। मैं हमेशा अपने काम को सोच समझ कर ही चुनता हूं। एक शो करना 9-5 की नौकरी की तरह नहीं होता। जिसे हम हमारी मर्जी के अनुसार और इच्छा पर बदल सकते है। 
 
एक शो बनाने में बहुत मेहनत लगती हैं। इसिलिए मैं चाहता हूं की जो भी शो और पात्र लू वो पूरे मन से स्पष्ट हो कर लू। मुझे अपने काम से प्यार होगा तभी मैं उसे निभाने के लिए अपना सब कुछ दे पाउंगा। मैंने हमेशा से वो ही शो करे हैं जो मुझे बातौर कालाकार प्रयोग करने, चुनौती देने और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने का मौका दें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों अली गोनी बिग बॉस 14 जीतने के हैं दावेदार?