Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'12वीं फेल' के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, मनोज शर्मा से लेकर विद्या बालन ने की शिरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें '12वीं फेल' के मेकर्स ने रखी सक्सेस पार्टी, मनोज शर्मा से लेकर विद्या बालन ने की शिरकत

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 नवंबर 2023 (13:21 IST)
12th Fail Success Party: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' 27 अक्टूबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अपनी असाधारण कहानी, मुख्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शकों से धेरसरा प्यार और तारीफें मिल रही है। 
 
webdunia
फिल्म को हर तरफ से मिल रही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने उसे बॉक्स ऑफिस नंबरों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने में मदद किया है। रिलीज के बाद से, फिल्म लगातार मजबूत होती गई और अब सिलसिले को बनाए रखते हुए वह सुपरहिट की स्थिति के साथ सिर्फ 9 दिनों में 16 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
 
webdunia
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद मेकर्स ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक शानदार पार्टी रखी। ऐसे में सक्सेस पार्टी में मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उनके साथ, पार्टी का सबसे बड़ा आकर्षण रियल लाइफ मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की मौजूदगी थी।
 
webdunia
उनके अलावा पार्टी में विद्या बालन समेत कई बड़े नाम शामिल हुए। फिल्म कितनी अच्छी है, इसका अंदाजा आप उसे ट्रेड और ऑडियंस से मिल रहे प्यार से लगा सकते हैं। 
 
webdunia
इतना ही नहीं फिल्म को कमल हासन, ऋषभ शेट्टी, संजय दत्त, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और कई अन्य स्टार्स से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
 
webdunia
यह कहा जा सकता है कि 12वीं फेल की सफलता ने दर्शकों के बीच कंटेंट को लेकर भरोसा बनाया है। बता दें कि ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। 
 
webdunia
साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 17 : आधी रात को ईशा मालवीय संग इंटीमेट हुए समर्थ जुरेल, बिस्तर में की ऐसी हरकत