Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

16 साल के मेकअप आर्टिस्ट ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया रील पर आ रहे थे नफरत भरे कमेंट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 16 साल के मेकअप आर्टिस्ट ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया रील पर आ रहे थे नफरत भरे कमेंट्स

WD Entertainment Desk

, रविवार, 26 नवंबर 2023 (16:21 IST)
16 year old makeup artist commits suicide: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले 16 साल के मेकअप आर्टिस्ट प्रांशु ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी रील पर लोग नफरत भरे कमेंट्स लिख रहे थे।
 
प्रांशु इंस्टाग्राम पर उनकी मेकअप और ब्यूटी से जुड़ी रील्स शेयर करते थे। दिवाली पर भी उन्होंने साड़ी में एक इंस्टा ट्राजिशन रील पोस्ट की थी। ट्रोल्स ने साड़ी पहनने और मेकअप करने के लिए उस पर खूब तंज कसा,‍ जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया। 
 
खबरों के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, नवंबर को नाबालिग लड़का घर पर अकेला था और उसने अपनी मां के दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली। पुलिस ने प्रांशु का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाया जा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि प्रांशु को क्रॉस-ड्रेसिंग के लिए ऑनलाइन बहुत परेशान किया गया था और ऑनलाइन ट्रोल्स ने उसे होमोफोबिक गालियां दीं, जिससे वह काफी परेशान हो गया और आखिरकार उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
 
खबरों के अनुसार प्रांशु एक होनहार मेकअप आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर थे, जिनके 15,000 से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे। वह अक्सर विभिन्न प्रकार की साड़ियां और ड्रेस पहने हुए और नेल पॉलिश और लिपस्टिक सहित मेकअप करते हुए रील शेयर करते थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार ने बताया अपनी फिटनेस का राज, पिता से विरासम में मिली इस चीज से करते हैं एक्सरसाइज