इस वर्ष जो बड़ी फिल्म रिलीज हो रही हैं, जिनसे फिल्म उद्योग को बहुत उम्मीद है, उसमें दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म '2.0' का भी नाम है। शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत और लोकप्रिय सितारे अक्षय कुमार हैं। रजनीकांत हीरो हैं और अक्षय कुमार विलेन।
फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा बताया नहीं जा रहा है। अच्छाई बनाम बुराई की कहानी है और इसे करोड़ों रुपये के बजट के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि भारतीय फिल्म इतिहास की यह अनोखी फिल्म होगी।
2.0 के बारे में नई बात यह पता चली है कि इसमें रजनीकांत के पांच किरदार हैं। वे वैज्ञानिक, खलनायक, रोबोट और दो बौनों के किरदार फिल्म में निभा रहे हैं। अक्षय कुमार का भी फिल्म में अनोखा रोल है। वे विलेन बने हैं और उनके 12 लुक्स हैं।
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड यदि कोई फिल्म तोड़ सकती है तो निश्चित रूप से 2.0। देखना है कि यह फिल्म यह कमाल कर पाती है या नहीं।