Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय की फिल्म मुसीबत में, 100 करोड़ रुपये बजट बढ़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय की फिल्म मुसीबत में, 100 करोड़ रुपये बजट बढ़ा
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' लगातार मुसीबतों में पड़ी है। फिलहाल उसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम दोबारा चल रहा है। ऐसे में इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ी जा रही है और खबर के मुताबिक अब यह अगले वर्ष रिलीज़ होगी। 
 
इसके अलावा भी '2.0' की मुसीबतें खत्म नहीं हुई हैं। फिल्म के प्रोड्युसर्स को इस फिल्म के लिए एक बड़े बजट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मूल रूप से 2.0 का बजट 65 करोड़ रुपए था। महंगे स्पेशल इफेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 90 करोड़ रुपए तक इसे अपग्रेड किया। लेकिन वीएफएक्स फॉक्स की वजह से, बजट 160 करोड़ रुपए तक बढ़ गया है जो तेलुगू फिल्म के लिए रिकवर करना बहुत मुश्किल है। 
 
सूत्र ने आगे बताया कि उन्होंने तैयारी किए बिना महंगे कैमरे और क्रु से फिल्म शूट की। और फिर उन्होंने फिल्म को एक अमेरिकी एफएक्स कंपनी के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भेजा, जिसने इसमें गड़बड़ कर दिया। रिसोर्सेस और समय की बहुत खराबी हुई। अब पूरी 3डी को दोबारा ठीक करना पड़ा। इस वजह से बजट इतना ज़्यादा बढ़ गया। 
 
रजनीकांत साउथ के सुपरहीरो हैं। लेकिन नॉर्थ में उनका इतना क्रेज़ नहीं है। हिंदी के लिए निर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि अक्षय कुमार फिल्म को बढ़ावा देंगे। लेकिन अक्षय ने '2.0' में विलेन की भुमिका निभाई है। इसलिए उनकी ऑडियंस इतनी नहीं बढ़ेगी। लेकिन इन सभी को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म का कम्प्लीट होना ज़्यादा ज़रुरी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन मिल कर लेंगे 'बदला'