Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय-रजनीकांत की 2.0 की रिलीज में देरी होने का असली कारण

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय-रजनीकांत की 2.0 की रिलीज में देरी होने का असली कारण
अक्षय कुमार और रजनीकांत के प्रशंसक फिल्म '2.0' के प्रदर्शित होने का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन लगातार टलता जा रहा है जिससे प्रशंसकों में मायूसी है। 
 
पहले यह फिल्म दिवाली 2017 पर प्रदर्शित होने वाली थी। फिर 26 जनवरी 2018 की नई रिलीज डेट घोषित की गई। फिर डेट बढ़कर 27 अप्रैल 2018 हो गई। बात यही नहीं रूकी। फिल्म को फिर आगे बढ़ा दिया गया है। 
 
इस बार इसके मेकर्स ने कोई भी तारीख नहीं बताई है क्योंकि बार-बार तारीख बढ़ाने से हंसी उड़ रही है। वे तब ही रिलीज डेट अनाउंस करेंगे जब पक्का होगा कि सारा काम हो गया है और फिल्म रिलीज की जा सकती है। 

webdunia

 
फिल्म के आगे बढ़ने के पीछे जो तर्क दिया जा रहा है वो है वीएफएक्स के काम में देरी। यह बात कुछ हद तक सही है, लेकिन कुछ और भी कारण हैं जो हमें सूत्रों से पता चले। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म के वीएफएक्स का काम जिस अमेरिकन डिजीटल कंपनी को दिया गया था उसने अपने आपको दिवालिया घोषित कर दिया। इसलिए जितना भी काम हुआ था, सब बेकार चला गया। 
 
इसके बाद दूसरी कंपनी को काम दिया गया, लेकिन उसके काम से '2.0' की टीम खुश नहीं हुई। उन्हें 3डी इफेक्ट्स और वीएफएक्स का काम स्तर के अनुरूप नहीं लगा, लिहाजा नए सिरे से काम शुरू हो गया है। 
 
वीएफएक्स का काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन इसके अप्रैल तक पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है, इस कारण फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है। 
 
2.0 की टीम किसी भी तरह का समझौता नहीं चाहती है। भले ही उन्हें अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाना पड़े। संतुष्ट होने पर ही वे अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। 
 
इन सब बातों से फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया है। 450 करोड़ की लागत से तैयार ही रही फिल्म '2.0' अब ओवर बजट हो गई है। 
 
शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं। यह 'रोबोट' का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार खलनायक बने हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अय्यारी सहित 7 फिल्में रिलीज होंगी 16 फरवरी को