Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (14:53 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में पहली बार सुपरस्टार सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की तिकड़ी एक साथ आ रही है। 
 
लेकिन अब फिल्म की ग्रैंडनेस को और भी बड़े लेवल पर ले जाया गया है। फिल्म के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए तुर्की से 500 डांसर्स बुलाए गए हैं, जिससे इसकी ग्रांडनेस और भी बढ़ गई है।
 
webdunia
फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, सिकंदर के आखिरी गाने के लिए तुर्की से 500 जबरदस्त डांसर्स को खास बुलाया गया था। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और परफेक्शन ने इस गाने को देखने लायक बना दिया। ये सीक्वेंस बहुत बड़े लेवल पर शूट किया गया, जिसके लिए ध्यान से प्लानिंग और तालमेल बैठाना पड़ा। ये डांसर्स हाई-एनर्जी कोरियोग्राफी में माहिर हैं और उनकी मौजूदगी ने गाने में एक अलग ही चमक ला दी। ये फिल्म के सबसे जबरदस्त और ग्रैंड सीन में से एक बन गया है।
 
ये सब फिल्म की भव्यता को साफ दिखाता है। बड़े पैमाने पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर साजिद नाडियाडवाला हमेशा अपने शानदार प्रोडक्शन्स से बेंचमार्क सेट करते आए हैं, और सिकंदर भी इससे अलग नहीं है। शानदार सेट, दमदार एक्शन और जबरदस्त विजुअल्स इसे एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाने वाले हैं, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। 
 
हाल ही में रिलीज़ हुआ पहला गाना ज़ोहरा जबीं पहले ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर चुका है। वहीं, फिल्म का आखिरी गाना, जो इतने बड़े लेवल पर शूट हुआ है, और भी जबरदस्त धमाका करने वाला है। हर नए अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ती जा रही है।
 
सलमान खान इस ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर ज़बरदस्त कमबैक करने वाले हैं, और उनके साथ रश्मिका मंदाना होंगी। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में तैयार ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और ग्रैंड विजुअल्स के साथ एक धमाकेदार सिनेमाई एक्सपीरियंस देने वाली है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान के बर्थडे के पहले फैंस को तोहफा, PVR आईनॉक्स ने लॉन्च किया आमिर खान: सिनेमा का जादूगर फिल्म फेस्टिवल