Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : 'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड, साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित

हमें फॉलो करें 67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : 'छिछोरे' को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड, साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत सिंह राजपूत को किया समर्पित
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (13:48 IST)
67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सभी विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं। 

 
फिल्म 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया था। वहीं इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस पुरस्कार को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया है। 
दिल को छू लेने वाले उनके इस जेस्चर को दिवंगत अभिनेता सुशांत के प्रशंसकों द्वारा सरहाया जा रहा है और उनकी प्रशंसा की जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अभिनीत और प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली के साथ नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'छिछोरे' उस वर्ष की सबसे पसंदीदा फिल्म थी।
 
फिल्म 'छिछोरे' ने कि 65वें फिल्मफेयर पुरस्कार में पांच नामांकन प्राप्त किए थे जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, तिवारी के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कहानी, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट एडिटिंग शामिल है। 
 
फिल्म को कई पहलुओं के लिए सरहाया गया था और शानदार परफॉर्मेंस के अलावा फ़िल्म ने भारतीय परिवारों के साथ इस बात पर रेसनेट किया था कि डेस्टिनेशन से कहीं अधिक ज़िंदगी का सफ़र महत्वपूर्ण है और हारना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जीतना। 
 
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने पर, निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने छिछोरे के निर्माण में शामिल पूरी टीम को धन्यवाद दिया है और विशेष रूप से सुशांत सिंह राजपूत की लविंग मेमोरी में यह पुरस्कार उन्हें डेडिकेट किया है, जो भारत की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक थे। 
 
इसके अलावा, आने वाले महीनों में निर्माता की ओर से अपनी जनता के लिए बहुत कुछ है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में तड़प, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे, रणवीर सिंह के साथ 83 और टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 सहित फिल्मों के अपने आगामी रोस्टर की थिएट्रिकल रिलीज की घोषणा की है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

67वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड : चौथी बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित हुईं कंगना रनौट