Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kriti Sanon ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, जल्द नजर आने वाली है 7 बिग बजट फिल्मों में

हमें फॉलो करें Kriti Sanon ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, जल्द नजर आने वाली है 7 बिग बजट फिल्मों में
, रविवार, 23 मई 2021 (13:00 IST)
'हीरोपंती' को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं और इसके साथ ही, कृति सेनन ने इंडस्ट्री में 7 साल पूरे कर लिए हैं। वर्तमान में, अभिनेत्री के नाम 7 बड़े बजट की फिल्मों के साथ उद्योग में सर्वश्रेष्ठ लाइनअप में से एक है, जो दर्शाता है कि इतने कम समय में प्रमुख अभिनेत्री कितना लंबा सफ़र तय किया है।

 
अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कृति ने कहा, एक अभिनेता के रूप में, मैं उन पक्षों और दुनिया को खोजने में सक्षम होने के लिए विविध भूमिकाएं पाने की लालसा रखती हूं जो मैंने पहले नहीं की हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह की विभिन्न शैलियों में अभिनय करने का अवसर मिला है।
 
उन्होंने कहा, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन बहुत संतोषजनक है और मुझे उम्मीद है कि मैं सभी के साथ जस्टिस कर पाऊंगी। मैं शायद अपने करियर के अब तक के सबसे रोमांचक दौर में हूं।
 
कृति उद्योग की एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में एक घरेलू नाम बन गई हैं, जिन्होंने इतने कम समय में बिट्टी, डिंपी, इशिता, पार्वती बाई और रश्मि जैसे यादगार किरदार दिए हैं और अब वह हमें कई और नए किरदार देने के लिए तैयार है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अनूठी शैली व अवतार है, जैसा कि उनके लाइनअप से पता चलता है। 
 
प्रभास के साथ मायथोलॉजी ड्रामा 'आदिपुरुष' में सीता की भूमिका से लेकर 'गणपथ' में एक्शन फ्लिक जस्सी में एक ग्लैमरस और ग्रंज भूमिका तक, उनके आगामी पात्र में से कोई भी एक जैसा नहीं है। वह वरुण धवन के साथ पहली बार हॉरर फ्लिक भेड़िया में  में भी नजर आएंगी। 
 
कृति सेनन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा कृति सेनन, वरुण धवन संग एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। दोनों फिल्म भेड़िया में काम कर रहे हैं। फिल्म गणपत में में भी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी भी नजर आने वाली हैं। साथ ही कृति बच्चन पांडे और मिमी का हिस्सा भी हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shilpa Shetty के परिवार ने कोरोना को दी मात, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज