Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

70 साल के कमल हसन ने 29 साल छोटी एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, जानिए कौन हैं अभिरामी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie thug life

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 7 जून 2025 (14:58 IST)
फेमस साउथ एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कमल हासन के साथ सिलंबरासन टीआर, त्रिषा कृष्णन, अभिरामी, अली फजल और नासिर अहम किरदार में हैं। 
 
webdunia
फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा कमल हासन और अभिरामी के रोमांटिक सीन को लेकर हो रही है। फिल्म में 70 साल के कमल हासन अपने से 29 साल छोटी अभिरामी संग लिपलॉक करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कमल ने 28 साल छोटी तृषा कृष्णन संग भी रोमांटिक सीन दिए हैं। 
 
webdunia
कौन हैं अभिरामी 
41 साल की अभिरामी साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं। अभिरामी का असली नाम दिव्या गोपीकुमार हैं। वह तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1983 में केर स्थित एक तमिल परिवार में हुआ था। 
 
webdunia
कमल हासन संग किंसिंग सीन पर बात करते हुए अभिरामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, आज कल के दिनों में कोई भी चीज विवादों में घिर सकती है। मुझे नहीं लगता कि इन चीजों से बचा जा सकता है। मैं मणि सर की कास्टिंग और उन्होंने जो रोल मुझे निभाने के दिए उसे जज नहीं कर सकती हूं। उनका जो भी लॉजिक है मैं उससे सहमत हूं।
 
webdunia
अभिरामी ने कहा, कमल हासन सर और मेरा किसिंग सीन केवल 3 सेकंड का है। जब आप फिल्में और सीन्स देखते हैं तो इसका मलतब केवल किसिंग तक ही नहीं है। यह सीन एकदम अलग है। इस सीन के बारे में बेवजह इतनी ज्यादा बात की जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 घंटे तक चली थीं दीपिका कक्कड़ की सर्जरी, अब आईसीयू से रूम में हुईं शिफ्ट, पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट