72 hoorain movie controversy: दुनिया भर में आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। बीते दिनों आतंकवाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई थी, इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था। हालांकि 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं हाल ही में आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित एक और फिल्म '72 हूरें' का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हुआ है।
फिल्म '72 हूरें' का टीजर सामने आने के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई है। टीजर में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेनन, मसूद अजहर और हफीज सईद समेत कई आतकिंयों की तस्वीरें नजर आ रही है। टीजर के बैकग्राउंड में आवाज आ रही है, तुमने जेहाद का जो रास्ता लिया वह सीधे जन्नत में लेकर जाएगा।
वहीं अब '72 हूरें' भी विवादों में आ गई है। फिल्म के टीजर का कुछ कट्टरपंथी संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी '72 हूरें' पर अपना रिएक्शन दिया है। विवेक ने डायरेक्टर ने अशोक पंडित के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बढ़िया। बधाई हो अशोक पंडित और संजय चौहान। यह थिएटर में कमाल कर देगी। बेस्ट। हमेशा।'
फिल्म '72 हूरें' में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर अहम किरदार में है। इस फिल्म को गुलाब सिंह तंवर ने बनाया है और अशोक पंडित इसके को-डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya