एक था टाइगर जब से बनना शुरू हुई है इस फिल्म की लागत को लेकर चर्चाएं होती रही है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ के बजट में पूरा कर लिया गया है, तो कुछ 90 करोड़ रुपये की लागत बताते हैं। इस फिल्म की सही कीमत हमें जो खास सूत्र ने बताई है वो है 75 करोड़ रुपये।
PR |