Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

90 के दशक में घायल का सीक्वल बनाना चाहता था : सनी देओल

Advertiesment
हमें फॉलो करें 90 के दशक में घायल का सीक्वल बनाना चाहता था : सनी देओल

बॉलीवुड के माचोमैन और अभिनेता सन्नी देओल ने कहा है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म घायल का सीक्वल नब्बे के दशक में ही बनाना चाहते थे। सनी बताते हैं ‘मुझे घायल का कॉनसेप्ट बहुत पसंद था और इसका सीक्वल बनाना चाहता था, लेकिन उस समय किसी निर्माता या निर्देशक ने इसमें रूचि नही ली। हम अब घायल के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। पहले फिल्म के निर्देशक और कहानी पर कुछ दिक्कत थी, लेकिन अब सब कुछ सही हो गया है।‘

PR


घायल के सीक्वल के बारे में चर्चा करते हुए सनी कहते हैं ‘घायल का सीक्वल बनाकर दर्शकों को संतुष्ट कर पाना हमारे लिए बड़ी चुनौती है। इस फिल्म में कुछ नए चेहरों को लिया जाएगा। फिल्म की अभिनेत्री का चयन अभी नहीं किया गया है। मीनाक्षी जैसी प्रतिभाशाली और सुंदर अभिनेत्री हमें अब तक नहीं मिली है।‘

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1990 में प्रदर्शित और राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म घायल में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए सनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता के फिल्मफेअर पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए थे। घायल रिटर्न्स का निर्देशन इस बार राहुल रवैल करेंगे।(वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi