Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूल भुलैया 3 के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी डरावनी घटना, एक्टर बोले- पलटकर देखा तो कोई नहीं था...

Advertiesment
हमें फॉलो करें भूल भुलैया 3 के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी डरावनी घटना, एक्टर बोले- पलटकर देखा तो कोई नहीं था...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 नवंबर 2024 (14:21 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ‍वीकेंड में ही 'भूल भुलैया 3' 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' के सेट पर अपने साथ हुए एक डरावने अनुभव का खुलासा किया है। 
 
कार्तिक आर्यन ने बताया कि 'भूल भुलैया 3' के सेट पर उनकी मुलाकात एक असली भूत से हो चुकी है। कार्तिक आर्यन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बताया कि मैं और तृप्ति डिमरी दोनों सूनसान हवेली में 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग कर रहे थे। पूरा माहौल बहुत ही डरावना था।
 
webdunia
कार्तिक ने कहा, हमारा शॉट लेने से पहले ही मैं तो किसी से बात ही कर रहा था कि अचानकर से किसी ने मुझे पीछे से स्क्रैच कर दिया। तृप्ति को तो लगा कि मैं कोई इम्प्रोवाइज या एक्टिंग कर रहा था शॉट के पहले पर तब मैंने बोला कि, 'नहीं यार मुझे सच में कुछ स्क्रैच किया है।' पर हमारे पीछे कोई भी नहीं था। 
 
बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेबी जॉन का धमाकेदार टीजर रिलीज, वरुण धवन का दिखा एक्शन अवतार