Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस सुपरस्टार 'खान' की हीरोइन होंगी आलिया भट्ट!

हमें फॉलो करें इस सुपरस्टार 'खान' की हीरोइन होंगी आलिया भट्ट!
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
 
बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जाएगी। फिल्म में आमिर और अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ, आमिर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के लिए आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है।
 
चर्चा है कि इस फिल्म की नायिका का चयन हो गया है। बताया जाता है कि यशराज प्रमुख आदित्य चोपडा को मजबूर होकर आमिर की बात माननी पड़ी और उन्होंने उनकी पसन्द की नायिका इस फिल्म के लिए ली है। आमिर ने आदित्य के सामने आलिया का नाम सामने रखा था।
 
आमिर को अपनी इस फिल्म के आलिया ठीक लग रही हैं, लेकिन फिल्म के निर्माता आदित्य वाणी कपूर को आमिर के अपोजिट साइन करने का मन बना चुके हैं। अब दोनों के बीच हीरोइन को लेकर कशमकश चल रही है लेकिन लगता है अब आमिर के फैसले के सामने आदित्य ने अपने घुटने टेक दिए हैं। 

webdunia

 
आमिर के साथ अब आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा है। आलिया का करियर ग्राफ वाणी से काफी बेहतर है। यदि आलिया आमिर के साथ कन्फर्म हो जाती है तो यह उनकी आमिर के साथ पहली फिल्म होगी।
 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब 'कन्फेशन ऑफ़ अ ठग' पर आधारित है जो साल 2018 में रिलीज़ होगी।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर तैयार... दोस्त की फिल्म से करेंगी वापसी