मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देश के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस 'विक्रांत' के धातु से बनी मोटरसाइकल 'बजाज वी' खरीदी है।
दुपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह जानने के बाद कि इस मोटरसाइकल में आईएनएस विक्रांत के धातु का इस्तेमाल किया गया है, आमिर ने इसे खरीदने का निर्णय लिया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने 'धूम थ्री' अभिनेता से ऑर्डर मिलने की जानकारी के बाद उनके लिए इसे विशेष तौर पर डिजाइन कराया। इसमें ईंधन टंकी पर अंग्रेजी वर्णमाला का 'ए' तथा सीट के पिछले हिस्से में 'छोटेलाल' लिखा गया है।
आमिर ने कहा, वी एक खास बाइक है और मैं इसकी तुलना किसी से नहीं कर सकता। इसमें इतिहास का हिस्सा है। मेरे लिए दशकों तक भारत के सैन्य गौरव रहे आईएनएस 'विक्रांत' के धातु का हिस्सा रखना गौरव की बात है। (वार्ता)