बजरंगी भाईजान का इंतजार आमिर खान लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार पिछले दिनों अपने दोस्त सलमान की यह फिल्म वे देखने गए और उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। मुंबई में अपनी पत्नी किरण राव के साथ लाइटबॉक्स में फिल्म देखने गए और कई बार भावनात्मक दृश्य देख उनकी आंखों से आंसू निकल आए। फिल्म देख कर जब वे बाहर आए तो उनकी आंखें गीली थीं। आमिर अपना इमोशनल साइड छिपाने में बिलकुल यकीन नहीं करते हैं और कई बार टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में भी लोगों की बात सुन वे रो पड़ते हैं।
फिल्म देखने के बाद आमिर ने ट्वीट किया- अभी बजरंगी भाईजान देख लौटा हूं। जबरदस्त। सलमान की बेस्ट फिल्म है। सलमान का आज तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। गजब कहानी, सुपर स्क्रीनप्ले, दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स। बढ़िया लेखन। देखी ही जानी चाहिए। और वो छोटी लड़की तो बहुत ही बढ़िया है। आपका दिल चुरा लेती है।'