आमिर खान ने चीन में अपनी करीब 4 फिल्में रिलीज़ की हैं और चारों ने ही चीन के मार्केट में बहतरीन कमाई की है। वहां की जनता ने आमिर खान को बहुत पसंद किया है। एक्टर्स के साथ ही वे आमिर को पर्सन के तौर पर भी बहुत मानते हैं। ऐसे में आमिर को चीन की एक लीडिंग कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
चीन की एक स्मार्टपोन कंपनी वीवो ने अपनी कंपनी के लिए आमिर खान को अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। इसकी पुष्टि कंपनी और आमिर खान दोनों ने ही की है। वीवो इंडिया के सीएमओ केनी झेंग ने बताया कि हम दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक आमिर खान के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं। आमिर खान से बॉन्ड के बाद भारत में वीवो के लिए बहुत अवसरों का मौका मिलेगा। ये नया साथ हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए नए रास्ते तलाशने में मदद करेगा।
इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी।
आमिर खान ने भी इस बारे में बात करते हुए बताया कि वीवो एक ब्रांड के रूप में नया अवसर है। सालों से ये ब्रांड स्मार्टफोन तकनीक की सीमाओं को लगातार आगे बढ़ा रहा है। मैं भारत में वीवो की इस जर्नी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।
तो अब आमिर खान वीवो के फोन का प्रमोशन करते नज़र आएंगे।