सभी जानते हैं कि 'दंगल' के लिए आमिर ने अपना वजन 95 किलोग्राम तक कर लिया है। फिल्म में वे पहलवान के किरदार में हैं और पहलवानों के बारे में जानने के लिए आमिर को एक स्रोत मिल गया है। 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	एक दिन चैनल बदलते समय आमिर को दूरदर्शन पर एक देसी तरीके का पहलवानों का मैच देखने को मिला। सुबह के चार बजे से आमिर ने पूरे एक घंटे इस देसी स्टाइल के मैच को टीवी पर देखा। उन्होंने इसके बाद इस मैच पर थोड़ा और रिसर्च किया। हर दिन मैच को देखने के लिए आमिर सुबह चार बजे उठ जाते हैं।  
 
									
											
									
			        							
								
																	
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	आमिर देसी पहलवानों को देखकर बारीकियां सीखते हैं और पहलवानों की बॉडी लैग्वेंज समझते हैं। आमिर पहलवानी में आजमाएं जाने वाले दांव पैंच सीख रहे हैं। 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	आमिर के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा, "आमिर अपने हर काम में पूरी तरह से डूब जाते हैं। उनके लिए समय की कोई अहमियत नही हैं। सुबह हो या कोई और समय, आमिर परफेक्शन लाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और चीजों को सीखते रहते हैं। अभी कुछ समय से वह टीवी पर पहलवानों को देसी तरीके से लड़ते देख रहे हैं।"