आमिर खान फिलहाल छोटे ब्रेक पर हैं और उत्तर पूर्व में छुट्टियां मना रहे हैं। यहां वे पत्नी किरण राव का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। जल्दी ही आमिर दंगल के प्रमोशन के लिए वापस लौटने वाले हैं, जिसकी शुरुआत एक गाने की लांचिंग से होगी। यह गाना 14 नवंबर को सभी चैनलों पर दिखाया जाएगा।
गाना 'हानिकारक' में गीता और बबीता फोगट की जिंदगी की झलक दिखाई देगी जब वे अपने बचपन में अपने पिता महावीर फोगट से पहलवानी की ट्रेनिंग ले रही थीं। यह वीडियो 12 नवंबर को मीडिया को दिखाया जाएगा। जहां गीता और बबीता के बचपन का किरदार निभा रहीं सुहानी भटनागर और ज़ायरा वासीम को मीडिया के सामने लाया जाएगा।
सुनने में आया है कि यह गाना ताने के रूप में अजीब सा लिखा गया है। इसके बोल हैं, 'बापु तू सेहत के लिए हानिकारक है', यह एक पिता का कड़ा रूप सामने लाता है। आमिर फिल्म में महावीर फोगट बने हैं। फिल्म में साक्षी तंवर और अपरशक्ति खुराना की भी खास भूमिकाएं हैं। फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।