दंगल की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद नितेश तिवारी अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है और फिल्म को शीघ्र शुरू करना चाहते हैं। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। नितेश एक बार फिर अपनी फिल्म में आमिर खान को लेना चाहते हैं, लेकिन आमिर इस समय 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में व्यस्त हैं। वे अगले वर्ष के अंत तक ही शूटिंग शुरू कर पाएंगे। क्या तब तक नितेश इंतजार करेंगे?