Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

240 करोड़... सलमान-शाहरुख-अक्षय... सब पीछे

Advertiesment
हमें फॉलो करें 240 करोड़... सलमान-शाहरुख-अक्षय... सब पीछे
आमिर खान को 'दंगल' की सफलता पर इतना विश्वास था कि बिना फीस लिए उन्होंने फिल्म करने के लिए हां कह दी। बताया जा रहा है कि मुनाफे में उनका अस्सी फीसदी हिस्सा है। कोई और हीरो होता तो मोटी रकम लेकर चलता बनता और फिल्म की सफलता या असफलता से उसे कोई मतलब नहीं होता। 
 
क्या होता यदि 'दंगल' असफल हो जाती? आमिर को कुछ भी हाथ नहीं आता, लेकिन इस परफेक्शनिस्ट खान ने फिल्म इंडस्ट्री में इतना लंबा समय यूं ही नहीं बिताया है। उन्हें अपार अनुभव है और फिल्म का चयन करने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। दंगल की सफलता को उन्होंने सूंघ लिया था। 


 
फिल्म प्रचार और प्रिंट्स सहित 70 करोड़ रुपये में पड़ी। संगीत, सैटेलाइट्स और अन्य अधिकारों के बदले में 105 करोड़ रुपये फिल्म को रिलीज होने के पहले ही मिल गए। फिल्म यदि चार सौ करोड़ तक नहीं भी पहुंचती है तो भी लाइफ टाइम बिजनेस भारत से 390 करोड़ रुपये होगा। इसमें से 195 करोड़ रुपये निर्माता के खाते में जाएंगे। इसका अस्सी प्रतिशत यानी 156 करोड़ रुपये आमिर को मिलेंगे। अधिकारों को बेचे जाने पर कुल 105 करोड़ मिले हैं जिसमें से 80 प्रतिशत आमिर का यानी 84 करोड़ रुपये आमिर का। इस तरह से आमिर ने एक ही शॉट (फिल्म) में 240 करोड़ कमा लिए।  
 
एक ही झटके में आमिर इतनी रकम ले उड़े जितने की अन्य स्टार्स को कई फिल्म करने के बाद भी नहीं मिलती। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की रईस के बारे में 15 रोचक जानकारियां