सुल्तान के रिलीज के दो दिन पहले आमिर खान ने 'दंगल' का पोस्टर जारी कर दिया। कहा जा रहा है कि आमिर ने 'सुल्तान' के शोर को कम करने की कोशिश की और लोगों का ध्यान 'दंगल' की ओर आकर्षित किया।
इस बारे में आमिर का कहना है कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया ताकि जो लोग 'सुल्तान' देखने आएंगे उनकी निगाह सिनेमाघरों में 'दंगल' के पोस्टर्स पर भी पड़ेगी और इससे फिल्म का खासा प्रचार हो जाएगा। आमिर जानते हैं कि सलमान की 'सुल्तान' देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे और इसका फायदा 'दंगल' को भी मिलेगा।
आमिर इसके पहले भी ऐसा कर चुके हैं। गजनी के रिलीज होने के दो हफ्ते पूर्व शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी रिलीज हुई थी। तब सिनेमाघर का स्टाफ आमिर की 'गजनी' वाली हेअर स्टाइल में नजर आया। इससे शाहरुख की फिल्म देखने आए लोगों की निगाह उन पर पड़ी और बैठे ठाले गजनी का प्रचार हो गया।