आमिर खान की 'दंगल' को प्रदर्शित होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। आमिर अक्सर अपनी फिल्मों के प्रदर्शन के पूर्व नर्वस रहते हैं और स्मोकिंग करना शुरू कर देते हैं। दंगल को लेकर उनकी नींद उड़ी हुई है। वे घबरा रहे हैं। नर्वस हैं। वे अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा लोग चाहते हैं। इसीलिए आमिर ने अपनी ही बिल्डिंग में रहने वाले जैकी श्रॉफ को बुलाया है ताकि वे जैकी के साथ वक्त गुजार कर अपनी नर्वसनेस को कम कर सके। कॉफी विद करण के शो में आमिर ने बताया कि हर फिल्म के पहले उनका ऐसा हाल हो जाता है। उन्होंने 500 से ज्यादा लोगों को 'दंगल' दिखाई है। सभी को पसंद आई है, लेकिन जब तक जनता का परिणाम नहीं आ जाता वे बैचेन रहेंगे।
किस स्टार के सामने होते हैं आमिर नर्वस और कौन है उनकी फेवरेट को-स्टार... अगले पेज पर
- आमिर से करण ने पूछा कि फिल्म उद्योग की उन्हें क्या बात है जो नापसंद है, लेकिन वे पसंद आने का ढोंग करते हैं तो उन्होंने कहा 'कॉफी विद करण'। फिर बात संभालते हुए उन्होंने कहा कि वे मजाक कर रहे थे, उन्हें फिल्मी पार्टियां बिलकुल भी पसंद नहीं है।
- आमिर ने बताया कि रानी मुखर्जी को वे अपनी सर्वश्रेष्ठ को-एक्टर मानते हैं। जब वे अमिताभ बच्चन के सामने होते हैं तो नर्वस हो जाते हैं और विधु विनोद चोपड़ा के सामने धैर्य खो देते हैं।
- करण ने जब सिर्फ हां या ना में जवाब देने को कहा तो हॉलीवुड और राजनीति को आमिर ने ना कहा, जबकि शाहरुख खान के साथ फिल्म, गे की भूमिका और पिता के रोल के लिए उन्होंने हां कहा।