टीवी शोज़ में जाना आमिर खान को पसंद नहीं है। बॉलीवुड के तमाम कलाकार कपिल शर्मा के शो में नजर आए, सिवाय आमिर खान को छोड़ कर, लेकिन करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में वे दूसरी बार नजर आएंगे।
बात उगलवाने में करण बहुत माहिर हैं। खोद-खोद कर वे सवाल पूछ लेते हैं और जो चाहते हैं वो उनके सामने बैठा मेहमान उगल ही देता है।
अपनी पर्सनल लाइफ पर चुप्पी साधने वाले आमिर खान ने भी अपनी सेक्स लाइफ के बारे में इस शो में खुल कर बातें कीं जो इस एपिसोड के प्रोमो में दिखाई जा रही हैं।
आमिर से करण ने पूछा कि क्या उन्होंने किसी के साथ शावर लिया है तो आमिर ने कहा कि वह अपनी पत्नी किरण राव के साथ हमेशा शावर लेते हैं।
करण ने यह भी पूछा कि वे अपने लव बाइट्स को छिपाने के लिए क्या कभी मेकअप का उपयोग करते हैं तो आमिर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है।
इसके अलावा भी आमिर ने कई बातें इस शो में बताईं।