दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड लता मंगेशकर के पिता के नाम पर स्थापित है इसलिए जब आमिर को फिल्म 'दंगल' के लिए पुरस्कृत करने की बात चली तो लता को आमिर ना नहीं बोल पाए।
आमतौर पर आमिर भारत में पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेते और न कोई पुरस्कार ग्रहण करते हैं। उन्हें फिल्मी पुरस्कारों पर यकीन नहीं है। 16 वर्ष बाद वे किसी पुरस्कार समारोह में शामिल हुए हैं। इसके पहले वे 'लगान' के लिए एकेडेमी अवॉर्ड्स शो के लिए गए थे।
24 अप्रैल को आमिर खान को 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार में 'दंगल' में उत्कृष्ट अभिनय के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। दंगल हिंदी फिल्म इतिहास की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है। आरएसएस के चीफ मोहन भागवत ने यह पुरस्कार आमिर को दिया। इस मौके पर लता मंगेशकर भी उपस्थित थीं। फिल्म अभिनेत्री वैजयंतीमाला को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।