Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब आमिर खान को चढ़ा किरण राव का 'पहला नशा'

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब आमिर खान को चढ़ा किरण राव का 'पहला नशा'
बॉलीवुड में कई तरह की लव स्टोरी चलती है। कभी ऑन-स्क्रीन तो कभी ऑफ-स्क्रीन। इसी लिस्ट में आमिर खान की भी लव स्टोरी सामने आई है। आमिर खान ने ऑन-स्क्रीन कई हीरोइंस से रोमांस किया है लेकिन ऑफ-स्क्रीन भी उन्होंने दो शादियां की हुई है। हाल ही में आमिर की यह लव स्टोरी सामने आई है कि पहली पत्नी को तलाक देने के बाद कैसे आमिर को किरण राव से प्यार हुआ। 
 
आमिर और किरण की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है। दोनों प्रोफेशनल तौर पर भी बेहतरीन हैं। इसके पहले आमिर खान ने रीना दत्त से शादी की थी। दोनों को दो बच्चे जुनैद और ईरा हैं। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया और आमिर अकेले रहने लगे। हालांकि दोनों अपने बच्चों के साथ मुलाकात करते रहते हैं और अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। 
 
किरण से अपनी लव स्टोरी के बारे में आमिर कहते हैं कि जब मैं फिल्म लगान कर रहा था तब मेरी किरण से मुलाकात हुई। वह फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर्स में से एक थीं तब हम ना रिलेशनशिप में थे, ना ही बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन मेरे तलाक होने के बाद हम किस्मत से दोबारा मिले। मेरे ऐसे समय में उसका फोन आया और मैंने उससे आधा घंटे बात की। इसके बाद जब मैंने फोन रखा और कहा, 'ओह गॉड.. मुझे उससे बात कर कितना अच्छा लग रहा है। जब मैं उससे बात करता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। 
 
आमिर खान और किरण राव ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली। आमिर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं कभी भी किरण को अपने साथी के रूप बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता। मुझे बहुत खुशी है और मैं अपने जीवन में बहुत आभारी हूं। किरण बहुत बेहतरीन हैं और मैं अपने जीवन में उसे पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। 

 
आमिर ने वैसे यह भी बताया कि उनके जीवन में सबसे मजबूत महिला उनकी पहली पत्नी रीना दत्त रही हैं। आमिर ने कहा रीना भी एक अद्भुत व्यक्ति है। कभी-कभी एक रिश्ता काम नहीं करता है लेकिन मुझे उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं और साथ काम करते हैं। हम पानी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं और वे इस कंपनी की सीओओ हैं। 
 
आमिर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं। आमिर खान यह मानते हैं कि वे फिल्मों में अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते हैं। इतना कि फिर वे अपने परिवार पर भी ध्यान नहीं देते। इस बारे में एक बार किरण ने भी उनसे कहा था कि वे परिवार में रूचि नहीं रखते। किरण और आमिर एकसाथ बहुत खुश हैं। वही अच्छी बात यह है कि आमिर का पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है। रीना दत्त और किरण राव दोनों के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। दोनों साथ में पानी फाउंडेशन में भी काम करती हैं। 
 
वहीं पहली पत्नी रीना के दो बच्चे और दूसरी पत्नी किरण का एक बेटा भी जुड़े हुए हैं। भले ही सब साथ नहीं रहते हों, लेकिन सभी में प्यार होना बहुत ज़रूरी है। आमिर खान फिलहाल अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नज़र आने वाले हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली पोस्ट से जीता दिल