भले ही आमिर खान ने अब तक यह बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन लगातार आ रही खबरें बता रही हैं कि बिना आग के धुआं नहीं उठता। आमिर ने कई फिल्म अस्वीकार कर दी हैं और अगले दस वर्षों तक वे 'महाभारत' पर आधारित पांच फिल्में बनाएंगे जिनका विश्वव्यापी प्रदर्शन होगा।
महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा सदैव आमिर खान के मन में कुलबुलाती रही है। एक समय ऐसा लगा कि यह सपना कभी भी साकार नहीं हो पाएगा, लेकिन 'बाहुबली' को मिली सफलता और चीन में आमिर खान की बढ़ती लोकप्रियता ने आमिर के इस विश्वास को दृढ़ किया है कि यदि वे चाहे तो 'महाभारत' पर ऐसी फिल्म बना सकते हैं जिसे दर्शक बरसों तक याद रखे।
इस सीरिज का बजट एक हजार करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा हो सकता है। इसमें बॉलीवुड के साथ-साथ दक्षिण भारत के भी दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
एक और खबर इसी बीच मिली है कि 'महाभारत' आधारित इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान भी आमिर खान के साथ नजर आएंगे। इसके जरिये उनके करोड़ों लोगों का सपना भी पूरा हो जाएगा जो एक ही फिल्म में खान त्रिमूर्ति को साथ देखने का सपना संजोए हुए हैं।
सलमान ने आमिर और शाहरुख दोनों के साथ काम किया है, लेकिन आमिर और शाहरुख कभी भी एक फिल्म में नहीं आए। इस फिल्म के जरिये तीनों कलाकार साथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। सभी को पहले से ही पता होगा कि वह किस तरह की भूमिका अदा करने जा रहा है, लिहाजा बड़ी या छोटी भूमिका को लेकर मन में सवाल पैदा होने का कोई अवसर ही नहीं है।
आमिर ऐसी भूमिका निभाना चाहते हैं जो लंबी हो और हर सीरिज में दिखाई दे। वे कृष्ण या कर्ण का पात्र निभाने के इच्छुक हैं। पहले भी कई बार वे कह चुके हैं कि कर्ण उनका ड्रीम रोल हो। संभव है कि इस फिल्म से उनके कई सपने पूरे हो जाएं।