बी-टाउन में संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को लेकर काफी चर्चाएं हैं। फिल्म की स्टोरी, रणबीर कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन और फिल्म की कास्ट तक, 'संजू' की हर बात की चर्चा है। फिल्म के बारे में एक से एक खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक और खुलासा हुआ है। और यह है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर।
दरअसल एक इंटरव्यु के दौरान पता चला है कि फिल्म 'संजू' में आमिर खान को सुनील दत्त यानी संजय के पिता का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन आमिर इसमें शामिल नहीं हुए। संजय दत्त के जीवन पर फिल्म 'संजू' बनाई गई है। इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही उनके पिता सुनील दत्त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं। लेकिन यह रोल पहले आमिर खान को गया था।
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बताया कि आमिर मेरे दोस्त हैं। मैं जो भी स्क्रिप्ट लिखता हूं, उनके पास जरूर लेकर जाता हूं। जब मैंने उन्हें 'संजू' की कहानी सुनाई तो उन्होंने कहा मैं भी कुछ करता हूं। मैंने उन्हें सुनील दत्त का रोल करने के लिए कहा, लेकिन वे उसी समय दंगल में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का रोल कर रहे थे इसलिए उन्होंने सुनील दत्त का रोल करने से मना कर दिया।
अब आमिर तो फिल्म में नहीं हैं लेकिन राजकुमार अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि मैंने आमिर को पहले ही कह दिया था कि अगर वे किसी सीन को हटाना चाहे और डायलॉग बदलना चाहें तो ऐसा नहीं होगा। आमिर का परफेक्शनिस्ट होना कई फिल्ममेकर्स के लिए नुकसान वाली बात भी है। फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज़ होगी जिसमें रणबीर कपूर और परेश रावल के अलावा मनीषा कोईराला, दिया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी हैं।