Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान की वजह से आमिर खान को मिला दंगल का टाइटल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (17:55 IST)
सलमान खान निस्संदेह देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ, वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं। हाल ही में आमिर खान ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म 'दंगल' का टाइटल मिला।  
 
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, एक और चीज़ के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं, और वो है दंगल का टाइटल। मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था। जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे।
 
webdunia
आमिर ने आगे कहा, मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं। मैंने सोमवार को सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल चाहिए। क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' बना रहे थे। लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। सलमान ने हमारी मदद की। दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है।
 
आमिर ने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले। पुनीत बहुत स्वीट थे। उन्होंने कहा, 'मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो।' और इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला।
 
वर्क फ्रंट पर जहां तक सलमान खान की बात है, वे ईद 2025 पर अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है और AR मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट