बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से फैंस को मिलवाया था। इसके बाद अक्सर दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं।
हाल ही में आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में आमिर कार के अंदर गौरी संग रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। गौरी स्पैट आमिर को मुंबई एयरपोर्ट पर लेने पहुंची थीं।
गौरी कार में बैठे आमिर का इंतजार कर रही थीं। इसके बाद आमिर कार में गर्लफ्रेंड के पास वाली सीट पर बैठ जाते हैं। जैसे ही कार आगे बढ़ती हैं, आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के कंधे पर सिर रख देते हैं। दोनों कुछ बातें भी करते नजर आते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आमिर ने गर्लफ्रेंड को किस भी किया। हालांकि वीडियो में किस क्लियरली दिखाई नहीं दिया। आमिर के इस रोमांटिक वीडियो पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि आमिर खान दो बार शादी रचा चुके हैं। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। इसके बाद उन्होंने किरण राव संग शादी रचाई। हालांकि दोनों पत्नियों से ही आमिर का तलाक हो चुका है। आमिर के तीन बच्चे आयरा खान, जुनैद खान और आजाद भी है।