Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड में सिर्फ आमिर-शाहरुख-सलमान ही सुपरस्टार नहीं हैं

हमें फॉलो करें बॉलीवुड में सिर्फ आमिर-शाहरुख-सलमान ही सुपरस्टार नहीं हैं
शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' और सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' की असफलता से बॉलीवुड में हलचल मच गई है। इनके स्टारडम पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। ऐसे ही कुछ सवाल आमिर खान की तरफ 'सीक्रेट सुपरस्टार' के गाने 'मैं कौन हूं' की लांचिंग पर दागे गए। 
 
आमिर से पूछा गया जब हैरी मेट सेजल और ट्यूबलाइट के कमजोर प्रदर्शन के आधार पर माना जाए कि क्या बदलाव आ रहा है? इस पर आमिर ने कहा 'यह कहना सही नहीं होगा कि ट्रेंड बदल रहा है। हर क्रिएटिव आदमी के जीवन में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। हम सभी अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों का मनोरंजन कर सकें। कई बार सफलता हाथ लगती है और कई बार नहीं। हमें इससे विचलित हुए बिना वही करते रहना चाहिए जिस पर हमें विश्वास है। मुझे नहीं लगता कि इन बातों से किसी के स्टारडम पर आंच आई है।' 

webdunia

 
आमिर ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में केवल आमिर, शाहरुख या सलमान ही स्टार्स नहीं हैं। उन्होंने अक्षय कुमार की भी तारीफ की जिनकी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने सफलता हासिल की है। वे कहते हैं 'जब भी सितारों की बात होती है तो सिर्फ तीन 'खान' का ही नाम लिया जाता है। यह सही नहीं है। बॉलीवुड में और भी कई सितारे हैं जो प्रतिभाशाली हैं। जो लोकप्रिय हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ने अच्छी सफलता हासिल की है और लोग उनके काम को पसंद भी कर रहे हैं।' 
 
आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' इस दिवाली पर प्रदर्शित होगी। आमिर इस फिल्म के निर्माता हैं और उन्होंने छोटा रोल भी निभाया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार 100 करोड़... अक्षय 5, शाहरुख 6, सलमान 11