आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, बॉलीवुड के बड़े नाम हैं। एक समय ऐसा भी था जब ये एक-दूसरे के साथ काम करने से कतराते थे, लेकिन इन दिनों अचानक इनमें 'भाईचारा' जाग गया है। एक-दूसरे की मदद के लिए हाजिर हैं।
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख खान छोटा-सा रोल करने के लिए तैयार हो गए तो सलमान खान ने भी 'पठान' में मेहमान भूमिका अदा करने के लिए हां कह दी। ट्यूबलाइट और ज़ीरो में भी ये इसी तरह अपना चेहरा दिखा चुके हैं।
बड़े कलाकारों को छोटी-सी भूमिका के लिए इसलिए लिया जाता है ताकि फिल्म का वजन बढ़े। खुद हीरो को यकीन नहीं रहता कि उसके बल पर फिल्म सफल होगी इसलिए बड़े नाम को जोड़ लिया जाता है।
क्या आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को अपने आप पर विश्वास नहीं रह गया है। क्या वे सितारों की नई पौध से घबराने लगे हैं। क्या उन्हें अपना सिंहासन डगमगाता हुआ महसूस हो रहा है।
शायद इसीलिए भाईचारा पैदा हो गया है और ये छोटे-छोटे रोल करने के लिए तैयार हुए जा रहे हैं। शाहरुख तो फिल्म में हीरो बनने के लिए ही राजी नहीं है। कैमियो बन कर ही दिल बहला रहे हैं।