चर्चा इस समय पद्मावत और उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हो रही है, लेकिन चीन में भी एक फिल्म अपने शानदार प्रदर्शन के बूते पर सबका ध्यान खींच रही है।
आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। महज आठ दिनों के भीतर इस फिल्म ने 327.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सीक्रेट सुपरस्टार वहां बेहद पसंद की जा रही है और आगामी दिनों में भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। 'दंगल' के बाद आमिर खान वहां का लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं और उनकी फिल्में भी वहां नए रिकॉर्ड बना रही है।
सीक्रेट सुपरस्टार पिछले वर्ष दिवाली पर रिलीज हुई थी। फिल्म को खासा पसंद किया गया था। अपने छोटे बजट के अनुपात में इस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो गायिका बनना चाहती है, लेकिन उसके पिता खिलाफ हैं। वह बुरके पहन यू-ट्यूब पर अपना गाना जारी करती है और लोकप्रिय हो जाती है।
फिल्म में आमिर खान ने एक संगीतकार की छोटी-सी भूमिका निभाई थी और उन्होंने अपने शानदार अभिनय के बूते पर सभी का ध्यान खींचा था।