शाहरुख खान ने कहा है कि वह और आमिर जब भी मिलते हैं तो काम के बारे में चर्चा नहीं करते हैं। शाहरुख ने नेटफ्लिक्स की टीम के साथ अपनी और आमिर की एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद इन अफवाहों को बल मिला कि ये दोनों सितारें साथ काम कर सकते हैं।
जब शाहरुख से संभावित तौर पर साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम काम पर बात नहीं करते हैं। हमने सालों से काम के बारे में बातचीत नहीं की है। वह और मैं शहर में हैं। पिछले दो-तीन सालों वर्षों से वह मेरे घर आते हैं, लेकिन हमने काम के बारे में बात नहीं की।’’
आमिर के जन्मदिन पर शाहरुख उनके घर गए थे। ‘‘रईस’’ के अभिनेता ने कहा कि वह आमिर के जन्मदिन पर उनके साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे।(भाषा)