Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने घटाया वजन, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने घटाया वजन, पहली नजर में पहचानना हुआ मुश्किल
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (16:45 IST)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वे फिल्म 'महाराजा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। बीते दिन जुनैद खान को उनके पिता आमिर खान और बहन इरा खान के साथ एक रेस्टोरेंट में देखा गया था। 

 
थिएटर अभिनेता जो जल्द ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने वाले है, उनमें एक अविश्वसनीय फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने मिला है। जुनैद को कोई पहचान नहीं पाया। उन्होंने काफी वजन घटाया और वो एक टोन्ड बॉडी के मालिक हो गए हैं।
 
webdunia
रेस्टोरेंट में मौजूद एक सूत्र ने साझा किया, जुनैद आश्चर्यजनक रूप से तब तक पहचान में नहीं आए, जब तक उनके पिता ने तस्वीर के लिए उन्हें जॉइन करने के लिए नहीं कहा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया होता और अपना मास्क नहीं हटाया होता, तो किसी को यह पता भी नहीं चलता कि आमिर के साथ जो लड़का है, वह वास्तव में जुनैद है। फिजिकली उनमें गज़ब का बदलाव आ गया है।
जुनैद खान, जो लगभग 3 वर्षों से एक थिएटर अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं, वर्तमान में फिल्मों में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए, उन्होंने अपना बहुत वजन कम कर लिया है। 
 
जुनैद 2017 से थिएटर स्पेस में सक्रिय हैं। इसके अलावा उन्होंने नवारसा साधना में भी एक कोर्स किया है, जो मूल रूप से केरल के इरिनजालकुडा का है। उन्होंने एक कलाकार के रूप में अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और भारतीय रंगमंच में खुद को समृद्ध करने के लिए यह कोर्स किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाशिवरात्री पर इंटरनेट पर छाया तैमूर अली खान का शिव रूप, क्यूट तस्वीर वायरल