Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

इस वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक आमिर खान ने अपना फोन किया बंद!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (06:39 IST)
इस डिजिटल युग में, जहां हम हर पंद्रह मिनट में अपने डिवाइस को लगातार चेक करते हैं, इसके बिना ज़िंदगी की कल्पना करना कठिन है। लेकिन सुपरस्टार आमिर खान अक्सर कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते है। अभिनेता ने 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक अपना मोबाइल फोन बंद करने का फैसला किया है।

 
आमिर खान ने अपने फोन से दूरी बनाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह लगातार उनके काम में अड़चन पैदा कर रहा है।

हालांकि यह सर्वविदित है कि आमिर खान अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए जाने जाते हैं और उन प्रोजेक्ट्स पर खुद को पूरी तरह से सौंप देते है है जिन पर वह काम कर रहे हैं। ऐसे में, वह नहीं चाहते कि 'लाल सिंह चड्ढा' के दरमियान भी उनका फोन बाधा बने, इसलिए अभिनेता ने यह कदम उठाया है।
 
webdunia
यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज़ है और परंपरा को जारी रखते हुए, यह आमिर खान स्टारर क्रिसमस पर सुपरस्टार के अन्य ब्लॉकबस्टर्स की तरह रिलीज़ होगी। ‘लाल सिंह चड्ढा' में आमिर और करीना कपूर भी फिर से एक साथ नज़र आएंगे, जिन्होंने पिछली बार कल्ट फिल्म '3 इडियट्स' में साथ काम किया था।
 
इसके कोई दो राय नहीं है कि आमिर खान की क्रिसमस रिलीज हर बार शतप्रतिशत हिट रही हैं- चाहे वह पीके, दंगल, धूम 3, पीके, तारे ज़मीन पर या फिर गजनी हो, और वह अपने प्रोजेक्ट में अपना 100 प्रतिशत योगदान देने के लिए जाने जाते है।
 
आमिर खान जो 'लाल सिंह चड्ढा' पर अपना अविभाजित ध्यान समर्पित कर रहे हैं, शूट और पोस्ट प्रोडक्शन के एक इंटेंस फेज़ में है। ऐसे में, आवश्यक चीज़ों को इम्पोर्टेंस देते हुए, अभिनेता ने एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों माना जाता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भैरु की समस्या : चुनावी चुटकुला