आमिर खान बॉलीवुड के फिट एक्टर में से एक माने जाते हैं। रोल के लिए वे कभी वजन बढ़ाते हैं तो कभी कम करते हैं। कोई समझौता नहीं। किसी भी हद तक जाने के लिए हरदम तैयार। हाल ही में आमिर खान की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे एकदम मरियल नजर आ रहे हैं।
कुछ लोगों ने सोचा कि किसी रोल के लिए उनकी यह तैयारी है, लेकिन नहीं जनाब... ये स्वाइन फ्लू का कहर है। पिछले दिनों आमिर को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। गरीबी में आटा तो तब गीला हो गया जब आमिर की पत्नी किरण राव भी इस बीमारी के चपेट में आ गईं।
आमिर का कितना बुरा हाल हुआ है ये इस फोटो को देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं। इस बीमारी के चलते आमिर 'पानी फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने हिस्सा लिया था। वीडियो के जरिये आमिर इससे जुड़े थे और अपनी बीमारी के बारे में आमिर ने बताया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (फोटो सौजन्य: सोशल मीडिया)