Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयुष शर्मा का खुलासा, इस वजह से सलमान खान के जन्मदिन पर अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म‍

Advertiesment
हमें फॉलो करें आयुष शर्मा का खुलासा, इस वजह से सलमान खान के जन्मदिन पर अर्पिता ने दिया बेटी को जन्म‍
, गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (12:24 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक खास गिफ्ट दिया है। इस दिन यानि 27 दिसंबर को अर्पिता ने एक बेटी आयत को जन्म‍ दिया है और सलमान को दूसरी बार मामा बनाया है। 

 
अब अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने खुलासा किया है कि क्‍यों अर्पिता ने सलमान के बर्थडे के दिन ही आयत को जन्‍म दिया? रिपोर्ट के मुताबिक आयुष ने बताया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। जब हमने ये बात परिवारवालों को बताई तो सलमान भाई ने उत्साहित होकर हमसे जन्मदिन का तोहफा मांगा। 
इसके बाद ये तय हुआ कि आयत का जन्म सलमान के जन्मदिन पर होगा। आयुष ने आगे कहा भाई के जन्मदिन पर आयत स्वागत करना बहुत अच्छा शगुन है। सलमान भाई के जन्मदिन पर आयत के जन्म होने से मुझे काफी फायदा है। अर्पिता के इस फैसले से मैं कई पार्टियां देने से बच गया हूं। 
 
webdunia
अर्पिता को वैसे भी बड़ी पार्टियों की आदत नहीं है। मैं सोच रहा था कि मुझे अर्पिता अपने बेटे आहिल और अयात का जन्मदिन मनाने के लिए कितनी और कमाई करनी है।
 
बता दें कि, अर्पिता ने सी-सेक्‍शन डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्‍म दिया था और सलमान के जन्‍मदिन को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। अर्पिता, सलमान की लाडली बहन है और हर खास मौके पर दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर सिंह को छोड़कर इनके साथ अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी दीपिका पादुकोण