एबीसीडी 2 को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। 19 जून को रिलीज इस फिल्म के सुबह के शो में सिनेमाघर 50 से 60 प्रतिशत तक भरे नजर आए।
दोपहर होते-होते भीड़ और बढ़ गई। युवाओं के अलावा 5 से 10 वर्ष के बच्चों की संख्या भी अधिक थी जो अपने पैरेंट्स के साथ फिल्म देखने आए।
मुंबई में भारी बारिश होने के कारण जरूर वहां पर 'एबीसीडी 2' की ओपनिंग प्रभावित हुई है, लेकिन दिल्ली, पुणे, बंगलुरु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में फिल्म ने जोरदार ओपनिंग ली है।
प्रिंट और प्रचार सहित 60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फिल्म को देश भर में 2300 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ के पार रहने की उम्मीद है जो कि फिल्म के सितारों को देखते हुए अच्छी शुरुआत मानी जाएगी।
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या ज्यादा है।