Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब्दु रोजिक का छलका दर्द, बोले- एक वक्त लोग मुझ पर पैसे फेंकते थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब्दु रोजिक का छलका दर्द, बोले- एक वक्त लोग मुझ पर पैसे फेंकते थे

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (14:30 IST)
तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 में अपनी क्यूट स्माइल और जिंदादिली से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। अपनी मेहनत के दम पर अब्दु इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं। फैंस अब्दु रोजिक पर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

 
अब्दु रोजिक हाल ही में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट में खास गेस्ट बनकर पहुंचे। जहा पर मनीष ने हमेशा की तरह अपने पॉडकास्ट में आनेवाले खास सेलिब्रेटी से उनके जीवन से जुड़े खास बात जानने को कोशिश की। मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अब्दु रोजिक का वीडियो जब से अपलोड हुआ हैं लोगों ने अपना ढेर सारा प्यार उड़ेल दिया हैं। 
 
अब्दु ने बताया कि एक वक्त में लोग उनपर धौस जमाते थे और पैसा फेकते थे। अब्दु बताते है कि, हर दिन बाजार में मुझे लोग देखते थे और मुझे पैसे देते थे। कुछ कहते थे अरे! यार जाओ, तुम यहां क्यों आए हो। लोग मुझे पैसे देने के बजाए मुझपर पैसे फेकते थे। मैं स्कूल नही जा पाया।
 
अब्दु ने बताया कि कैसे वह ढाई घंटे पैदल चलकर स्कूल जाते थे और कभी-कभी बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि अब्दु स्कूल तक नही जा पाते थे, आज लोगों से मिल रही इतनी मोह्हबत देखकर अब्दु को यकीन नही हो रहा हैं कि वो अब बड़े स्टार हो गए हैं। 
 
बिग बॉस 16 से मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद खबर आ रही है कि अब्दु रोजिक को बिग ब्रदर यूके के अपकमिंग सीजन का ऑफर मिला है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का सोलफुल ट्रैक 'मेरे सवाल का' हुआ रिलीज