अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्में साथ की हैं, लेकिन लंबे समय से दोनों साथ नजर नहीं आए। अभिषेक और ऐश्वर्या को साथ में कई फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन वे तभी हां बोलेंगे जब स्क्रिप्ट में दम होगा। आखिरकार मणिरत्नम उनसे हां बुलवाने में कामयाब हो ही गए। वैसे भी मणि की फिल्म तो अभिषेक और ऐश्वर्या बिना स्क्रिप्ट पढ़े भी साइन कर सकते हैं।
फिल्मों में अपना करियर ऐश्वर्या ने मणि की फिल्म 'इरुवर' से ही शुरू किया था। अभिषेक ने मणि के साथ 'युवा' और 'गुरु' जैसी फिल्में की जो कि उनके करियर की बेहतरीन फिल्में मानी जाती हैं। मणि ने ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर 'रावण' भी बनाई थी जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
मणि कई दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर फिल्म प्लान कर रहे थे। अब स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और सूत्रों के अनुसार अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म करने के लिए राजी हो गए हैं।
अभिषेक इन दिनों फिल्म साइन करने के मूड में भी हैं। उन्होंने तीन से चार फिल्में साइन की है और कुछ दिनों बाद वे स्टेडियम के बजाय स्टुडियो में ज्यादा नजर आने वाले हैं।